पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत अंतर्गत मशरक दक्षिण टोला ग्राम में एक विक्षिप्त व्यक्ति कोई मादक पदार्थ बुधवार को खा लिया। जिससे वह बेहोश हो गया, बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अनंत नारायण कश्यप के द्वारा इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया गया। उस व्यक्ति की पहचान मशरक दक्षिण टोला निवासी स्वर्गीय जीतन राय के 45 वर्षीय पुत्र धनेश राय के रूप में हुआ है। इस संबंध में दक्षिण टोला ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू बाबा ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बिक्षुप्त है। कुछ खा लेने के बाद अचानक बेहोश हो गया जिसके बाद परिजनों की सहायता से स्वास्थ्य करने में लाया गया है। इलाज के बाद स्थिति कुछ सामान है। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक महोदय के द्वारा छपरा सदर रेफर किया गया है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी