पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के अवध उच्च विद्यालय चैनपुर में बुधवार को शिक्षकों का स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ‘चहक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।पांच दिवसीय गैर आवासीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विकसित एवं संचालित चहक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु शिक्षक बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर अनुश्रवणकर्ता सह मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह, प्रशिक्षु शिक्षक निखत प्रवीण ,अभय रंजन, सुनील कुमार सिंह, सबीना प्रवीण , सुरेंद्र सिंह मंसूर आलम , जीतेन्द्र सिंह , अंजू कुमारी , निर्मला कुमारी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी