- उत्पाद विभाग की टीम भभुआ जिले से ही ट्रक का कर रही थी पीछा
गड़खा (सारण)। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है। ट्रक पर उजले रंग का पाउडर लदा हुआ था मगर इसके इसके नीचे विदेशी शराब की कार्टन को छिपाकर रखा गया था। गड़खा बाजार के चिरांद रोड स्थित चांडाल चौक से इस शराब लदे ट्रक को पकड़ा। ट्रक से विभिन्न मात्रा के 661 कार्टन में 5877 लीटर विदेशी शराब पाई गई है। ट्रक के साथ चालक और उप चालक को भी दबोच लिया गया। दोनों पंजाब के रहने वाले बताए जाते हैं। शराब लदा ट्रक पंजाब से आ रहा था और बेगूसराय की तरफ जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम भभुआ से ही ट्रक का पीछा कर रही थी। चांडाल चौक के पास ट्रक को जब्त कर गड़खा पुलिस की मदद से उसे थाने लाया गया। पुलिस तस्करों का ब्यौरा जुटाने में लगी है। फिलहाल बरामद शराब को लेकर ट्रक और ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी