राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित 14 लाख 87 हजार 800 लागत से बनी पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय के द्वारा किया गया। दरियापुर प्रखंड मुख्यालय कैम्पस में बनी पंचायत प्रतिनिधि भवन का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया। जहां एमएलसी को प्रखंड एमएलसी प्रतिनिधि के द्वारा मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर एमएलसी का स्वागत किया गया। साथ ही प्रखंड के 11 पंचायतों के प्रतिनिधि को घड़ी देकर एमएलसी के द्वारा सम्मानित किया गया। एमएलसी ने कहा जबतक पंचायत का अपना अधिकार नहीं मिलेगा तब तक पूर्ण विकास नहीं होगा। साथ ही कई योजनाओं पर काम चलने की बात कही जिसमे हर वार्ड सदस्य को महीने में 2 हजार देखभाल के लिए और 2 हजार बिजली बिल व मेंटेनेंस के लिए मिलेगा। जिला में साढ़े 5 करोड़ के लागत से जिला परिषद भवन बनाने के लिए राशि आने की बात बताया।हर पंचायत में सरकार भवन निर्माण की जाएगी जिसके लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि आधा एकर जमीन का व्यवस्था कराए और तीन महीना में भवन बनवाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों को घड़ी देकर सम्मानित किया। जहाa प्रखंड एमएलसी प्रतिनिधि छोटू ओझा, ओमप्रकाश पांडे, बशिष्ठ सिंह, विवेक पांडे, विशाल श्रीवास्तव आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा