मढ़ौरा नर्सिंग कॉलेज में आयोजित किया गया लैंप लाइटिंग और शपथ समारोह
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। एएनएम कॉलेज मढ़ौरा में बुधवार को लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारण एडीएम डा गगन, एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इन्द्रजीत बैठा शामिल हुए। नर्सिंग छात्राओं के लिए नाइटिंगल 2022 समारोह का शुभारंभ किया गया। जिसमें नर्सिंग कोर्स व सेवा से जुड़ी छात्राओं को एसडीएम गगन, एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इन्द्रजीत बैठा की मौजूदगी में संस्था की प्रभारी प्राचार्य शैल्वी ने नर्सिंग कैप प्रदान किया। एडीएम डा. गगन ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग सीधे इंसानियत से जुड़ी सेवा है। पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। कहा कि सभी छात्राओं को अपने कर्म और कर्तव्य के निर्वहन में ईमानदार होना चाहिए। ऐसा होने से आपके प्रति लोगों की विश्वास और आदर बढ़ेगा। एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवा भाव ही इस विधा का मूल ध्येय है। इस भावना को सभी छात्राओं को आत्मसात करना है ताकी लोगों का विश्वास आप पर बना रहे। प्रथम बैच की 45 छात्राओं को मिला कैपलैंप लाइटिंग कैपिंग और शपथ ग्रहण समारोह में मढ़ौरा स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज की 2021-23 बैच की 45 छात्राओं को नर्सिंग कैप प्रदान किया गया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य शैल्वी ने की छात्राओं ने अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें उनकी सेवा, कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलवाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन:
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य शैल्वी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का भी परिचय दिया और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। प्रथम वर्ष की छात्राओ का कैपिन एवम ओथ सेरोमनी की अध्यक्षता प्रभारी प्रचार्य शैल्वी ने की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका दिव्या रानी ने किया। इस दौरान बीएससी नसिंग कॉलेज दरभंगा की प्रिंसिपल गुड़िया रानी, एएनएम कालेज बैकुंठपुर की शिक्षिका नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा