बाढ़ का कहर: बाढ़ के पानी मे पूरा पानापुर हुआ जलमग्न, थाना एवं प्रखंड कार्यालय में घुसा पानी
- धेनुकी पावर सबस्टेशन से विधुत आपूर्ति ठप
पानापुर(सारण)। पानापुर में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत फैजुल्लाहपुर में सारण तटबंध टूट जाने के बाद गंडक नदी का पानी रविवार की दोपहर तक प्रखंड के बेलौर ,सतजोड़ा एवं टोटहा जगतपुर पंचायत को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया था। वही सोमवार को बाढ़ के पानी ने पूरे पानापुर को अपनी आगोश में ले लिया । प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावे थाने में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिससे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवं कर्मियों को थाना परिसर से ही बचाव एवं राहत कार्यो की मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है। वही धेनुकी स्थित पावर सबस्टेशन में पानी घुस जाने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी है। जिससे बढ़ पीड़ितों की परेशानी और बढ़ गयी है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बाढ़ पीड़ितों को कीड़ो मकोड़े का भय सताने लगा है क्योंकि अब उन्हें अंधेरे में रात गुजारनी होगी।बाढ़ के कहर ने जनमानस को अस्त व्यस्त कर दिया है। जदयू नेता ने राहत शिविर का लिया जायजा। जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू प्रखंड मुख्यालय पानापुर में चलाए जा रहे राहत शिविर का जायजा लिया एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रखंड के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत शिविर चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने नहर पुल पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना । इस बीच सतजोड़ा ,बेलौर एवं बसहिया पंचायत के मुखिया द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा