पानापुर के आधा दर्जन गाँवों में नाव से घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने किया राहत वितरण
- बाढ कि स्थिति बिगरने से लोग अपने घरों को छोङ ठिकाने की तलाश में निकले
- पानापुर के सतजोङा, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटा
पानापुर(सारण)। बाढ की तबाही ने लोगों को घर से बेघर कर दिया । आज बाढ से घिरे लोग अपने आशियाने को छोङ दुसरे जगह आशियाने की तलाश में हैं। सरकार की सारी व्यवस्थायें फेल हो चुकी है और आज लोग दर-बदर गुजर-बसर करने को बेबस हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही। मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ राशन, चिऊरा, लिट्टी, बिस्किट, पावरोटी व तिरपाल का वितरण किया। पानापुर के सतजोङा ब्रह्मण टोला, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली, सेमराहाँ गाँव में लोगों के घरों तक नाव से जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूंचाईं। मौके पर अमीत रंजन, अभिषेक बाबा, अभय सिंह, टाईगर सर, बबलू कुशवाहा, विकास यादव, राकेश यादव, मनोज सिंह, मुकेश राय, संतोष राय, राहुल राय, मिथलेश राय, अर्जुन राय, रंजीत राय, टुटु सिंह, शहबाज आलम, पंकज बाबा, पिन्टू यादव, अजय यादव मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन