राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्युत चोरी करने के मामले में आधा दर्जन उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने कार्रवाई की है। जेई सुमन कुमार पंकज ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एक लाख रुपये से अधिक की राजस्व क्षति करने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि विद्युत चोरी रोकने को लेकर विभागीय एक टीम गठित की गयी है। टीम में एसडीओ धीरेंद्र सती, जेई सुमन कुमार पंकज, सहदेव कुमार, मानव बल अमलेश सिंह, राजनकिशोर सिंह, हरिशंकर गिरी शामिल हैं। गुरुवार को टीम द्वारा छह लोगों को बिजली चोरी कर उपभोग करते पकड़ा गया। विजली चोरी के कारण विभाग को राजस्व क्षति हुई है। छापेमारी करने पहुंची टीम ने धनगरहां के विद्या देवी पर आठ हजार, धोबवल के प्रदीप मांझी पर बाइस हजार, अरुण कुमार आजाद पर बाइस हजार, राजू मांझी पर पंद्रह हजार, सुरौंधा के शिवकुमार मांझी पर पंद्रह हजार तथा भिट्ठी सहाबुद्दीन के नीरज कुमार पर बाइस हजार की राजस्व क्षति का आरोप लगाया है। टीम द्वारा छापेमारी करने तथा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद चोरी से विजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप है। एसडीओ ने बताया कि नगरा और लहलादपुर में भी एक दर्जन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा