संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष छोटू ठाकुर की अध्यक्षता में दर्जनों वार्ड सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच नलजल योजना की समस्याओं को लेकर धरणा प्रदर्शन किया।वार्ड सदस्यों का कहना है कि अबतक महज 30 प्रतिशत वार्ड सदस्यों के खाते में ही नलजल योजना के रख-रखाव के लिये राशि का भुगतान किया गया है।जबकि बहुत सारे वार्ड सदस्यों को अबतक पुराने वार्डो द्वारा नलजल टावर की चाभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।वही कई वार्ड सदस्यों का अबतक खाते में नाम तक नही जुड़ पाया है।जिस वजह से सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लोगों को नियमित रूप से नही मिल पा रहा है।ऐसे में वार्ड सदस्यों की मांग है कि वर्तमान वार्ड सदस्यों की देखरेख में तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर नलजल योजना की जिम्मेवारी सौंपी जाए।ताकि आमलोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।बाद में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को अपने मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा।बीडीओ श्री ठाकुर ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत वार्डो में रख रखाव की राशि भेजी जा चुकी है।वही शेष वार्डो में भी एक दो दिनों में राशि पहुँच जायेगी।वार्ड सदस्यों की अन्य मांगो पर न्यायसंगत कारवाई की जा रही है।मौके पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष छोटू ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पांडेय,सचिव सुनील राय सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।
फ़ोटो- (मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन करते वार्ड सदस्य)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा