राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के भोरहा गांव स्थित मनरेगा भवन परिसर में गुरूवार को भाकपा माले का 9वां प्रखंड स्तरीय एरिया सम्मेलन का आयोजन हुआ। पार्टी का ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं ने शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। भाकपा माले के कार्यकर्ता भाजपा के मंसूबे को कामयाब नही होने देंगे। बाद में पर्यवेक्षक बिजेंद्र मिश्र की देखरेख में प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया जिसमे नागेन्द्र प्रसाद को प्रखंड सचिव के रूप मे चयनित किया गया। सम्मेलन को कामरेड रामएकबाल, अनुज कुमार दास, नागेन्द्र प्रसाद,बिजेंद्र मिश्र, आदि ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा