राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर, दाउदपुर में गुरुवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की कार्यशाला- सह- काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन सारण से प्रेषित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी के साथ रोहित रंजन एवं चुन्नू कुमार ने महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर स्नातक में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। काउंसलिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने उपस्थित होकर बिंदुवार सभी प्रश्नों को बारीकी से पूछा एवं सर्वाधिक संख्या में अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से आच्छादित कराने के लिए जिला से पहुंचे काउंसलिंग दल को भरोसा दिलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर केपी श्रीवास्तव एवं उनके साथ दर्जनों शिक्षकों ने खुद से भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं इस योजना के जरिए आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण पाने से संबंधित जानकारी दिया। जिला से पहुंची काउंसलिंग दल ने कहा कि पूर्व से भी नंदलाल सिंह कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को हमने उनके पढ़ाई का शुल्क सहित 3 हजार रूपया प्रति माह रहने खाने हेतु जीविकोपार्जन के मद में एवं सलाना 10 हजार रूपया स्टेशनरी के लिए दिया है एवं आगे भी देते रहेंगे। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 महीने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर पढ़ाई के साथ एवं पढ़ाई के बाद तक सभी बुनियादी पहलुओं पर स्किल की आवश्यकता एवं स्किल डेवलपमेंट के महत्व पर भी चर्चा किया गया। ताकि उच्च शिक्षा के साथ नौकरी रोजगार तक में स्किल डेवलपमेंट से बिहार राज्य के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके। इस मौके पर शिक्षक गण समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा