- सर्वेक्षण शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों का हुआ निबंधन, अब दिव्यांगों को मिलेगी सहूलियत
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर गुरुवार को परसा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परसा प्रखंड के सैकड़ो दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी दिव्यांग शिविर में पहुच कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि वे इस मुहिम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए ताकि इस क्षेत्र का एक भी लोग इस मूल भूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और दिव्यांग सहायक उपकरण मुफ्त में मुहैया कराया जायेगा। सांसद रूडी व प्रमुख सविता देवी की पहल पर लगे गए इस कैंप में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रखंड के विभिन्न सुदूर ग्रामीण इलाकों से दिव्यांग जनों की भीड़ रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ रही थी। इस दौरान सांसद के कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित कर उनके रजिस्ट्रेशन में पूरे दिन सहायता करते रहे।स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से सर्वेक्षण शिविर में आकर या किसी के माध्यम से भी दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। सांसद रूडी ने कहा कि सुगम्य भारत योजना के तहत देश भर के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने और सृजनात्मक कार्यों की ओर ले जाने की सोच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और इसी के तहत सारण जिले के परसा प्रखंड सहित अन्य सभी प्रखंडों में दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस योजना का लाभ सारण के सभी प्रखंडों के दिव्यांगजनों को मिल सके।
26 दरियापुर, 27 सोनपुर, 29 को दिघवारा में लगेगा कैंप:
सांसद ने बताया कि परसा के बाद 26 को दरियापुर, 27 सोनपुर, 29 को दिघवारा, छपरा सदर में 30, रिविलगंज में 31 अगस्त,नगरा में 2 सितंबर और अमनौर व मकेर प्रखंड में 4 सितंबर को उक्त सर्वेक्षण शिविर लगेगा जहां सभी दिव्यांगजन अपना अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराए।जिन दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उन्हें मुफ्त में मोटर चलित ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए विकलांग के बदले दिव्यांग शब्द को सुझाया जिसे पूरे देश के लोगो ने स्वीकार किया।जिसके बाद मोदी सरकार ने दिव्यांगो के कल्याणार्थ योजनाओं को धरातल पर लाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी