- जेपीविवि के कुलपति प्रो. फारूक अली ने विवि परिसर में निर्धारित परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में शुक्रवाार से पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2018-2021 ओल्ड एवं न्यू कोर्स परीक्षा 2019 तथा सत्र 2019-2021 परीक्षा 2020 ओल्ड एवं न्यू कोर्स दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ आयोजित किया जाएगा। गुरूवार को इसको लेकर जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने विवि परिसर स्थित सोशल साइंस ब्लॉक में निर्धारित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। परीक्षा के लिए विवि परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक जुलोजी के हेड प्रो.राणा विक्रम सिंह को तथा असिस्टेंट केन्द्राधीक्षक डा.विश्वामित्र पांडेय, डा.राजेश नायक को बनाया गया है। गुरूवार को कुलपति के साथ विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, सीसीडीसी प्रो.हरिश्चंद्र समेत केन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षक भी उपस्थित रहे।
सीबीसीएस के तहत दो पाली में होगी पेपर 5 की परीक्षा:
उधर पीजी के सामान्य पेपर के साथ ही पेपर 5 के तहत न्यू कोर्स के रूप में शामिल सीबीसीएस(च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत चयनित पेपर की परीक्षा 21 सितंबर को दो पाली में आयोजित किया जाएगा। दोनों पाली में अलग-अलग सब्जेक्ट का पेपर होगा। पहली पाली में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स, बॉटनी,जुलोजी, कॉमर्स तथा सेकेंड सेमेस्टर के हिन्दी, उर्दू, इंगलिश, संस्कृत, फिलास्पी, जियोग्रॉफी, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, हिस्ट्री, इकनॉमिकस, साइकोलॉजी पेपर की परीक्षा होगी।सबीसीएस की परीक्षा में पीजी के दोनों सत्र के छात्र जिन्होने सीबीसीएस के तहत जिस सब्जेक्ट का चयन किया होगा वे निर्धारित पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार जेपीविवि में बनाए गए कुल 8 ग्रुप:
उधर दो सत्रों परीक्षार्थियों की संख्या व कोविड गाईड लाईन के मद्देनजर विवि प्रशासन पीजी सेकेंड सेमेस्टर के दो सत्रों के छात्रों को सब्जेक्ट वाईज कुल 8 ग्रुप में बांट कर परीक्षा का आयोजन करेगा। एक पाली एक एक ग्रुप के छात्रों की ही परीक्षा होगी।
पीजी परीक्षा के लिए सारण प्रमंडल में बनाए गये हैं दो केन्द्र
पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा-2019 एवं 2020 की परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक दो सिटिंग में संचालित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रमंडल में मात्र दो केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें जेपीविवि परिसर स्थित सोशल साइंस ब्लॉक तथा राजेन्द्र कॉलेज के परीक्षा भवन को केन्द्र बनाया गया है। उधर थ्योरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा का भी शिड्यूल जारी कर दिया गया है। थ्योरी पेपर के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा 23 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा