- पानापुर के भोरहां में भाकपा माले का 9वां एरिया सम्मेलन शुरू
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के बसहियां निवासी नागेंद्र प्रसाद सर्वसम्मति से भाकपा माले के प्रखंड सचिव चुने गए। गुरुवार को भोरहां में भाकपा माले का 9 वां एरिया सम्मेलन शुरू हुआ। पार्टी का झंडाेत्ताेलन वरिष्ठ नेता गांधी जी ने किया। उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। पर्यवेक्षक विजेंद्र मिश्रा की अगुआई में कमिटी का चुनाव शुरू हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पानापुर के प्रखंड सचिव नागेंद्र प्रसाद चुने गए। नागेंद्र प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि भाकपा माले पानापुर प्रखंड की जनता के लिए संघर्ष करती रही है। पार्टी को और मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सभा राय, अनुज दास, सुशील पांडेय, लगन राम आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा