राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड के गोपालपुर व चतुर पुर पंचायत के सहयोग से महावीर मठ पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन’’,प्रेम और मित्रता के संबंध मे कथा का वर्णन करते हुए अयोध्या धाम से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका नारायणी तिवारी श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता चर्चा की। इसी कड़ी में उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि भागवत का जो मन से श्रवण करेगा उसे साक्षात ईश्वर का दर्शन होगा। इस छठीयार के अवसर पर सारण के सासंद राजीव प्रताप रूढी उपस्थित हो अष्टग्राम महावीर मठ गोपालपुर चतुरपुर पंचायत और महावीर मठ महदलीचक पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए। सातवे दिन के कथा समाप्ति के बाद आयोजन समिति द्वारा आरती की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से सारण जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, मंडल प्रदेश भाजपा नेता अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विमल कुमार चौरसिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर सिंह, कुन्दन सिंह, कृतयानंदसिह ब्रजेशसिंह, पंकजकुमारसिंह, रवि रंजन सिंह, सतेद्र नारायण सिंह छतरपुर पंचायत की मुखिया बंदना सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, कालिका सिंह व भारी संखया मे ग्रामीण श्रद्धालु भक्त गण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी