पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी पूजन सह अखाड़ा मेला इस वर्ष 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी जोड़ो पर चल रही है। यह कार्यक्रम चार सितम्बर एवं पांच सितम्बर को आयोजित होगा। इसके मद्देनजर शांति समिति की बैठक डुमरसन बाजार में मुखिया बच्चालाल साह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला को ले विचार विमर्श किया गया। बैठक में मशरक बीडीओ मो. आसिफ, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र, मुखिया बच्चालाल साह, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, अरूण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डुमरसन में मनाए जाने वाले दो दिवसीय महावीरी पूजन सह अखाड़ा मेला के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ मो. आसिफ एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र द्वारा कई सुझाव तथा दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अखाड़ा के लाइसेंसधारी सहित उपस्थित गणमान्य लोगो के मौजूदगी में जुलूस का रूट चार्ट बनाकर प्रशासन को जल्द देने का भी निर्णय हूआ। हालांकि इस वर्ष के अखाड़ों में रात्रि में होने वाले स्टेज शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अश्लील गीत पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। वहीं मेले में भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी