राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड में शुक्रवार को मनाया जाने वाला प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सारण के डीएम एसपी भी गुरुवार को तैयारियों की जायजा लेने इसुआपुर पहुंचे थे। जिनकी अगुआई में इसुआपुर बाजार में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। फ्लैग मार्च में डीएम, एसपी के साथ डीएसपी मुख्यालय छपरा, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सीओ पुष्कल कुमार, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर मशरक राधे श्याम प्रसाद, स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार राम तथा मसरख, खैरा, गौरा, मढ़ौरा, सहाजितपुर,पानापुर, तरैया व अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी थे। इस मौके पर डीएम ने निर्देश दिया की अखाड़ों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्टेज शो में अश्लील गानों, अश्लील दृश्यों तथा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गानों व डायलॉग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दरवां गांव में पूर्व से चल रहे मस्जिद-मंदिर विवाद मामले का भी डीएम ने जायजा लिया। साथ ही कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। झंडा मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीएम मढ़ौरा समेत 10 डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी तथा 50 दारोगा एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे। प्रत्येक आखाड़े में स्पेशल फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। प्रखंड में शुक्रवार को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा मेला के झंडा जुलूस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार की दोपहर दिन के 2 बजे से अगले दिन शनिवार की सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रहेगी। विभागीय जेई चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इसुआपुर टाउन फीडर से सप्लाई होने वाला विद्युत 18 घंटे बाधित रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से मोटर से टंकी में पानी चढ़ाने जैसे आवश्यक कार्यों को समय से पूर्व पूरा कर लेने की अपील भी अपील की। झंडा मेला में भारी भीड़ के मद्देनजर रोडवेज ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा