प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली के वित्तीय व प्रशासनिक निर्णय लेने संबंधी रोक को अंतत: राजभवन ने हटा लिया है। इस संबंध में राजभवन के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने अपने पत्रांक बीएसयू(एफओ) 16/2016- 1439/जीएस(1) दिनांक-24-8-2022 के द्वारा जेपीविवि के कुलपति के वित्तीय व प्रशासनिक निर्णय लेने संबंधी रोक को हटाऐ जाने की बात कही है। पत्र में उन्होंने कहा है कि चांसलर द्वारा इस संबंध में कुलपति की ओर भेजे गए पत्र पर गंभीरता से विचार करने के बाद छात्र हित तथा सत्र को नियमित करने तथा नैक से विवि को एक्रीडेशन दिलाने संबंधी तैयारी में आ रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि संयुक्त सचिव ने कुलपति को लिखे पत्र में बीएसयू एक्ट-1976 तथा बिहार फायनेंशियल रूल को सख्ती से पालन करने को कहा है। बताते चलें की जेपीविवि के कुलपति द्वारा किसी भी प्रकार की नियुक्ति, सेलेक्शन, प्रमोशन कमेटी की बैठक सीनेट, सिंडिकेट समेत एकेडमिक काउंसिल की बैठक मे नई नियुक्तियों में बहाली की प्रक्रिया पर पिछले करीब डेढ़ साल से राेक लगाई गई थी। इतना ही नही विवि में निमार्ण व टेंडर की प्रक्रिया के संबंध में भी कोई निर्णय नही ले पा रहे थें। ऐसे में उत्तर पुस्तिका की खरीदारी के लिए भी टेंडर नहीं करा पाने के कारण स्नातक फाईनल ईयर की परीक्षा को ही स्थगित करना पड़ा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा