राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के वार्ड 15 में ग्राम पंचायत के द्वारा जल निकासी के लिए बनाया जा रहा है नाला क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर के उस वार्ड में बरसाती जलजमाव के निकासी के लिए करीब बारह सौ फीट की लंबाई में एक नाले का निर्माण कराया जा रहा था । नाले के निर्माण की प्रक्रिया जारी थी । इसी दौरान मंगलवार को हुई तेज बरसात के कारण बने नाले मे ईट जुड़ाई से बनी कुछ हिस्से की दिवाल गिर गई । नाला का क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों में नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर चर्चा तेज हो गई । क्षतिग्रस्त हिस्से की दूरी 200 मीटर के करीब बताई गई है । जल्दी ही क्षतिग्रस्त नाले की फोटो वीडियो वायरल होने लगी। कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की और नाला निर्माण में अनियमितता का संदेह जताया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार ने बताया कि नाला का निर्माण पुरी गुणवत्ता के अनुरुप हो रहा है। नाला अभी निर्माणाधीन है और निर्माण कि प्रक्रिया जारी है । इसी दौरान नाले के कुछ हिस्से की नई दिवाल अत्यधिक वर्षा के कारण मिट्टी दबने से प्रभावित होकर क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनः निर्माण कराया जाएगा । मुखिया ने बताया की उक्त नाला पंचायत का एक प्रमुख नाला होगा। जिससे बरसात या बाढ़ से बने जलजमाव की निकासी संभव होगी ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा