राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। नगर पंचायत रिविलगंज कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् समापन गुरुवार को गया। इसका विधिवत उद्घाटन गत मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया। समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम प्रदीप कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार के द्वारा किया गया। नगर निगम छपरा से आए प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सेंट्रल बैंक के वित्तीय साक्षरता ट्रेनर प्रमोद कुमार एवं ओमप्रकाश साह ने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की तीन दिन में 120 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी ने समूह की सदस्यों को अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में विस्तृत प्रकाश देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ लेने एवं स्वावलंबी बनने का सुझाव दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा