राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज में अगामी 31 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दिव्यांगाें के उपकरण वितरण से पूर्व एलिम्को द्वारा सर्वेक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। शिविर के माध्यम से प्रखंड स्तर पर दिव्यांगाें का पहले रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसके बाद जरूरत के मुताबिक कृत्रिम संसाधन दिया जाएगा। जानकारी देते भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के अथक प्रयास से पूरे जिले में यह शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा। जिस तरह का दिव्यांग है उनके अनुसार कृत्रिम संसाधन कि व्यवस्था संस्था द्वारा कराया जाएगा। इस शिविर कि प्रमुख विशेषता है कि जिन दिव्यांगाें का दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बना है वह भी बनाया जाएगा। प्रखण्ड के सभी गांवों में इसकी सूचना दिया जा रहा है ताकि कोई दिव्यांग छूट नही पाय। शिविर में दिव्यांगाें को बैठने ,पानी एवं किसी दिव्यांग दूर दराज से आते है। अगर उनको लेट होता है तो सांसद जी के द्वारा उनको सकुशल घर पहुंचने का भी व्यवस्था किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश में सबको खासकर दिव्यांगजनों को पुख्ता स्वास्थ्य सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा