राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र बहरमाड़र पंचायत स्थित बनकेरवा कांटा पर कुशल युवा कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। जिलापार्षद विनोद राय व अवकाश प्राप्त बीडीओ रजत किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अवकाश प्राप्त बीडीओ रजत किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत युवाओं के लिए कुशल युवा कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही युवा अगर किसी तरह की परीक्षा देने के लिए कहीं बाहर जाते है तो खर्च के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इससे युवा आगे बढ़ेंगे साथ ही उनको रोजगार में मदद मिलेगी। सुदूर देहाती क्षेत्र के लिए यह योजना एक जीवनदान है। अगर लड़के यहां प्रशिक्षण लेकर ज्ञान अर्जित करते है तो उन्हें जरूर रोजगार मिलेगा। वहीं कुशल युवा कार्यक्रम केन्द्र के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस योजना के तहत मैट्रिक और इंटर पास बच्चों को यहां प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को 1 हजार रूपया बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जायेगा। इस मौके पर सीओ अखिलेश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, पूर्व मुखिया राजेंद्र राय, विमल राय, मुखिया सुनील कुमार राम, सरपंच जनार्दन कुमार, विक्रम कुमार, विश्केश्वरी सिंह, विकाश कुमार, सन्तोष शर्मा, सन्तानु राय, देवीलाल राय सहित कई लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा