पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महाराजगंज से लोक सभा का चुनाव लरूंगा। पार्टी ने टिकट दिया तो पार्टी से नही तो निर्दलीय चुनाव लरूॅगा। ये बातें सारण के विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने मशरक के बहरौली पंचायत में मुखिया अजीत सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही। इसके पूर्व मुखिया अजीत सिंह के अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा कि पंचायती राज को धरातल पर लाना एवं एमपी एमएलए की तरह समान वेतन दिलाना हमारी प्राथमिकता है। पंचायत प्रतिनिधियों को मान सम्मान मिले इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्षरत हूं। विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया और सभा की अध्यक्षता मुखिया अजीत सिंह ने किया । विधान पार्षद ई सच्चिदानंद ने कहा कि क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के स्नेह और कुशल ब्यवहार के मैं कायर हुए मुझे कठिन से कठिन परेशानियों में भी सभी जनप्रतिनिधियों ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं निर्दलीय ही आपसबो के बीच ही रहकर आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि क्षेत्र में अपने व्यवहार बनाए रखें। आज मेरा अभिवादन हो रहा है। मै आप सभी का अभिवादन करने आया हूॅ। वहीं क्षेत्र के विकास के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिए और विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिए। विभिन्न योजनाओं से आप सभी का क्षेत्र में नाम और प्रतिष्ठा बढ़ेगी आप सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि जल्द कार्य करवाये। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय के जिला प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार, मशरक प्रतिनिधि मजिस्टर कुमार सिंह, बंगरा मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, अरना मुखिया अनिल ठाकुर, बीडीसी चन्द्रमोहन शर्मा, रमेश रावत, दिलीप महतो, शशिभूषण सिंह, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह सहित आठ पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियो की उपस्थिति रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा