राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार कक्ष में तरैया व पानापुर प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया व उपमुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। जिला पंचायत संसाधन केंद्र से आये मुख्य प्रशिक्षक रवि शेखर आजाद व रश्मि कुमारी ने नवनिर्वाचित मुखिया व उपमुखिया को पंचायत के उद्भव व विकास तथा 73वें संशोधन के बारे ने विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ग्रामसभा निगरानी समिति का गठन व ग्रामसभा के कोरम के बारे में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक रवि शेखर आजाद ने बताया की नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 26 अगस्त तक विधिवत सम्पन्न हो गया। जिसमें छह स्थायी समिति, 15वीं वित आयोग, षष्टम वित आयोग, ई.ग्राम स्वराज पोर्टल, लेखांकन की बेसिक जानकारी, जीपीडीपी सहित अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील सिंह, मुखिया विनोद सिंह, नंदकिशोर साह, प्रियंका सिंह, सुशीला कुमारी, अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, समेत अन्य मुखिया व उपमुखिया शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा