- मोबाइल व मेमोरी डाटा तोड़ देने पर चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में आये दिन ऑपरेशन के दौरान हो रही मरीजों की मौत का खबर प्रकाशित करने वाले एक पत्रकार के साथ चिकित्सक द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पोखरेड़ा निवासी व सारण टुडे न्यूज पोर्टल के पत्रकार संजय सिंह सेंगर ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि तरैया के एक अवैध नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत गई थी। जिसकी समाचार संकलन के दौरान डॉ. परमहंस सिंह के क्लिनिक में गया और इस संबंध में पूछताछ कर रहा था कि बगल के देवरिया रोड में अवैध क्लिनिक चलाने वाले मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी चिकित्सक उपेन्द्र राय उर्फ सुशील कुमार राय अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचे और मेरा मोबाइल छीनकर समाचार से संबंधित पर्सनल डाटा डिलीट करते हुए मेमोरी निकाल कर तोड़ दिये। तब तक उनके सहयोगियों ने पॉकेट से दो हजार रुपये व आवश्यक कागजात निकाल लिया गया। उपेन्द्र राय ने धमकी दिया कि अगर आप हमलोगों के अवैध क्लिनिक का खबर चलाएंगे तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। अवैध नर्सिंग होम में मरीज मरता है तो उसके परिजनों को हमलोगों चार से पांच लाख रुपये में सौदा करते है। तरैया में विगत 18 अगस्त को सीएस सारण के द्वारा गठित टीम के छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम व फर्जी चिकित्सकों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा