- मामले में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को नामजद कर जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों द्वारा चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। वही दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग भी की गई। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के मनिकपुरा जीन बाबा के समीप की बताई जाती है। पीड़ित एकमा थाना क्षेत्र के बेतवनिया निवासी आदित्य कुमार के फर्दबयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि पुछरी से मनिकपुरा होते हुए बाइक से अपने घर जा रहा था। इस बीच मनिकपुरा जीन बाबा से सौ मीटर आगे बढ़ा था।तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और मुझे रुकने का इशारा किये। जिसमें से दो लोग मुँह बंधे हुए थे।रुकने पर तीनों बाइक से उतरकर गाली- गलौज करते हुए बोले की नेतागिरी करता है। सारा नेतागिरी छोड़ा देंगे। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो एक व्यक्ति हवाई फायरिंग करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसमें मेरा अंगूठा कट गया और मैं डरकर किनारे खड़ा हो गया। इतने में एक व्यक्ति ने मेरा कॉलर पकड़कर गर्दन से सोने का चेन और मोबाईल लेकर मनिकपुरा गांव की तरफ भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि चार माह पूर्व भी एक अज्ञात नंबर से जान मारने की धमकी दी गई थी। जिस मामले में एकमा थाने में आवेदन दिया गया था। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। इधर आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा