राष्ट्रनायक न्यूज।
मढौरा (सारण)। प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के वार्ड नौ और दस में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओ से यहाँ के लोगो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रखण्ड प्रसाशन ने पैक्स गोदाम में एक शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का शुभारंभ एसडीओ योगेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि शिला प्रसाद यादव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी प्रजकता साइमन ने किया। शिविर में मुख्यरूप से प्रखण्ड के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे, इसके साथ ही पंचायत सचिव से लेकर आरटीपीएस कर्मी तक उपस्थित रहे। वही इस वार्ड के 100 से ज्यादा गरीब परिवारों का फॉर्म भरवाया गया, इसके बाद उसका हाथो हाथ आरटीपीएस कराया गया, उसके तुरन्त बाद ही पंचायत सचिव से जांच रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल को फॉरवर्ड किया गया, ताकि जल्द से जल्द सभी का राशन कार्ड बन सके। और उन्हें तत्काल ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाये। उसके बाद सभी का ई श्रम कार्ड का अप्लाई किया गया, और दोनों बूथों के बीएलओ की मौजूदगी में 48 लोगो का नाम वोटरलिस्ट में जोड़ने के लिये अप्लाई किया गया, इसके साथ ही वहाँ मौजूद विधालय में सभी अभिभावकों से स्कूल में बच्चे को भेजने का आग्रह किया गया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष चन्दन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा