स्टेयरिंग जाम हो जाने से मुर्गा लदा ट्रक पलट गया, चालक व सह चालक घायल
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर व एकमा के बीच भोला ढाला के समीप स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण एक मुर्गा लदा ट्रक पलट गया। जिसमें चालक व सह चालक घायल हो गए। इस घटना में मुर्गा व्यवसायी को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा से मुर्गा वाहक ट्रक सिल्लीगुड़ी तेज गति से जा रहा था। जैसे हीं वह भोला ढाला के समीप पहुंचा उसका स्टेयरिंग जाम हो गया। चालक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक तिरछे जाकर पुलिया के नीचे खाई में जमा पानी में पलट गया। घटना के जूटे लोगों ने किसी तरह चालक योगेश कुमार व सह चालक को बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस ने पहुंच कर घायल दोनों का दाउदपुर स्थित एक निजि स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया। चालक योगेश कुमार ने बताया कि ट्रक पर 1800 पीस मुर्गे थे। पानी मे डूबने से आधा मुर्गे मर गए हैं। पुलिस के पहुंचने के पहले 25 प्रतिशत मुर्गे लोगों ने लूट लिए। 25 प्रतिशत हीं बचे हैं। मालिक को काफी क्षति हुई है। वाहन मालिक हरियाणा के ही सोनू कुमार हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा