मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए दो शराब धंधेबाज को बाईक पर अंग्रेजी शराब का 6 कार्टून लादे हालत में गिरफ्तार कर लिया गया वही एक शराब धंधेबाज फरार हो गया। मामले में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को थाना बल के साथ गश्ती पर थे कि सुचना मिली कि अवैध शराब की डिलेवरी होनी है तों एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहा बाइक पर 6 कार्टून अग्रेजी शराब लादे दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एक फरार हो गया। जप्त शराब 51 लीटर के करीब है। वही गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में चरिहारा गांव निवासी सुनील कुमार और पिंटू कुमार हैं वही फरार मिथलेश कुमार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जप्त बाइक लदी शराब और धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ