मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूूूूूज।
दिघवारा (सारण)। सारण जिले के दिघवारा प्रखंड एवं सोनपुर प्रखंड व पटना जिले के दानापुर प्रखंड प्रखंड के जो गांव दियारा क्षेत्र में स्थित हैं, उन सभी में बाढ़ का जल तांडव शुरू हो चुका है। जिसमें उक्त क्षेत्र के सभी गांव के कृषि क्षेत्र एवं जोड़ने वाले सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी अपना प्रभाव जमा चूका है। जिसकी वजह से उक्त क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों का अपने प्रखंडों एवं राज्य के राजधानी क्षेत्रों से आवागमन बाधित हो चुका है। इस पानी से मवेशियों को भी जो चारा मिल रहा था वह भी मिलना बंद हो गया है। लोगों को खाने में मिल रहे साग सब्जी वह भी समाप्त हो चुका है एवं जो मजदूर वहां रहते थे उनका भी हाल बेहाल हो चुका है। क्षेत्र के गांव में रहने वाले लोगों का राज्य प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन के लोगों की ओर से अभी तक कोई सहायता ना पहुंचाने की भी बात कही गई है। उन लोगों ने कहा हम लोग सरकार से अपील करना चाहते हैं जो भी सरकारी मदद हो वह जल्द से जल्द हम लोगों के पास पहुंचाया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों का जीवन यापन संभव हो सके। अपील करने वालों में अकिलपुर पंचायत के मुखिया मिनता देवी, मुखिया प्रतिनिधि एवं प्रदेश राजद के महासचिव (पंचायती राज प्रकोष्ठ) वकील यादव के साथ रामानुज यादव, ओम शंकर सिंह, विनोद भगत आदि शामिल हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम