राष्ट्रनायक न्यूूूूूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 26 एवं 27 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर कुल 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा -1, देशी पिस्टल -2, जिंदा कारतूस- 4, मोटरसाईल- 9, मोबाईल- 6, पिकअप- 1, बोलेरो 02, चावल – 1300 कि0 ग्रा0, कार -1, नाव- 1 तथा 1932 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। सोनपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर भरपुरा दियारा ब्रह्म स्थान से छापामारी कर 812.76 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 35 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 4100 लीटर पाश, अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।
मुफ्फसिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी शिव मंदिर के पास से छापामारी कर 103.11 लीटर विदेशी शराब , 01 होण्डा कार , 03 मोबाईल जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ईग्लिश चंवर से छापामारी कर 265 लीटर देशी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल जप्त कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मुफ्फसिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी शिव मंदिर के पास से छापामारी कर 103.11 लीटर विदेशी शराब , 01 होण्डा कार , 03 मोबाईल जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ईग्लिश चंवर से छापामारी कर 265 लीटर देशी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल जप्त कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ