अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर में 24 अगस्त से चल रहे पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “चहक” का रविवार को समापन हुआ। अब शिक्षक बच्चो को खेल के माध्यम से पढाऐंगे। चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शिक्षकों ने चहक उत्सव मनाया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआरसी भटकेसरी, सीआरसी बिशनपुरा तथा सीआरसी अनवल के कक्षा एक के नामित शिक्षक व संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भाग ले रहे थे। अब नामित शिक्षक अपने विद्यालयों में गतिविधियों के माध्यम से कक्षा एक के बच्चों को सिखाएंगे। इस माड्यूल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का माहौल घर जैसा बनाना तथा बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। इसके लिए बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने के साथ साथ शिक्षकों द्वारा खेल के माध्यम से बच्चों को पढाना है। इस माड्यूल के तहत बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल, सहज एवं मनोरंजक बनाना है। मौके पर मेंटर के रूप में राजीव रंजन पांडेय, मनीष कुमार, डॉ राजेश कुमार हरिनारायण सिंह, धर्म नाथ सिंह राजीव रंजन, शैफ सहन रविशंकर प्रभात, महेश प्रसाद,धनंजय कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार दूबे, प्रियंका कुमारी, हिमानी आर्या, प्रशांत कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजय पांडेय, श्याम तिवारी, वरुण कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह राजेश कुमार, बबलू कुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, संजय कुमार यादव, अमित प्रकाश गिरि, कन्हैया महतो, रणजीत कुमार अखिलेश्वर शर्मा राजू कुमार भारती हीतेश सिंह सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा