राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक सवार अपराधियो ने भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके साथी से पिस्टल के बल पर चेन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए। मामला एनएच 331 स्थित बनियापुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जलालपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ता व बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया निवासी मणिभूषण दुबे एवं उनका साथी विक्की कुमार सिंह बुलेट से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलने उनके जलालपुर स्थित आवास पर जा रहे थे। तभी बनियापुर थाना क्षेत्र की सीमा पार कर जलालपुर की सीमा में प्रवेश किये थे। तबतक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिए और पिस्टल का भय दिखाकर दोनों व्यक्तियों का सिकड़ी और अंगूठी लूटकर जलालपुर की तरफ फरार हो गए।इधर पीड़ित द्वारा मामले की सूचना सांसद को दी गई। जिसके बाद सांसद ने बनियापुर,जलालपुर थाना और एसडीपीओ से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिये पुछरी सहित कई बाजारों पर लगे सीसीटीवी को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। इधर हाल के दिनों में चोरी, लूट और छिनतई की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर असुरक्षित महशुस कर रहे है। मालूम हो कि वर्ष 2013 में इसी स्थल के आसपास बनियापुर की सीमा में सवा करोड़ रुपये की लूटकांड को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा