राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि- व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना पुलिस गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त, मानवीय सूचना प्राप्त हुई की गरखा थानान्तर्गत साधपुर हाई स्कूल के आस- पास कुछ अपराधकर्मी लूट की योजना बना रहे है। गुप्त, मानवीय सूचना पाकर गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करने हेतु उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा दो बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया गया, जिनमें से 04 व्यक्तियों को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछ- ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. पंकज कुमार, पिता- अनिरूद्ध सिंह, 2. अजित कुमार उर्फ विकाश कुमार , पिता- शैलेश सिंह 3. करन कुमार पिता- भोला प्रसाद चौधरी 4. अनुज उपाध्याय उर्फ आनंद पिता- ब्रिज बिहारी उपाध्याय सभी सा0 अफौर, थाना- नगरा जिला- सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से देशी कट्टा-2, कारतूस -06 , मोबाईल-3 एवं मोटरसाईकिल- 2 जप्त/ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-566/22 , दिनांक -28.08.22 धारा -399/ 402/ 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 (1 – बी) ए/ 26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी, कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण