संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिन महिलाओ द्वारा मंगलवार को मनाई जाने वाली हरितालिका (तीज) व्रत को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। व्रत को लेकर महिलाये काफी उत्साहित दिख रही है। तीज अनुष्ठान को पूर्ण करने के लिये महिलाएं पूजन सामग्रियों की खरीददारी के साथ ही पर्व की तैयारियो को अंतिम रूप देने में जुटी है। कपड़े की दुकान और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। वहीं ससुराल में रह रही पुत्री के लिये और मायके में रह रही पतोहू के लिये तीज भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके लिये लोगो द्वारा जमकर फल और मिष्ठान की खरीददारी की जा रही है। शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय ने बताया की भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को तीज व्रत मनाया जाता है।जो इस बार 30 अगस्त को निर्धारित है। जिसमे सुहागिन महिलाओ द्वारा निर्जला उपवास रख भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है। जिससे अखंड सुहाग की प्राप्ति के साथ- साथ दाम्पत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है। इधर मॉनसून के यूटर्न लेने से चिलचिलाती धुप और उमस भरी गर्मी को देख निर्जला व्रत अनुष्ठान को पूर्ण करने को लेकर व्रतियों को चिंता सताने लगी है।
फोटो(तीज को लेकर कपड़े की खरीददारी करते लोग)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण