संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती के साथ सदन में उठाने एवं उनके निराकरण को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।जिसके लिये सभी शिक्षकों का एक जुट होना अनिवार्य है।उक्त बातें सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को बनियापुर के पैगम्बरपुर में शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि मत के रूप में आपलोग जो सफेद चादर देंगे,उसपर कभी दाग नहीं लगने देंगे।शिक्षक नेता ने कहा कि अबतक आपने अपना बहुमूल्य मत जिनलोगों को दिया है।उनलोगों ने शिक्षक समुदाय को सिर्फ छलने का काम किया गया है।वेतन विसंगति एवं महिला शिक्षिका बहनों के स्थानांतरण को लेकर अबतक कोई कारगर कदम नही उठाया गया।जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने समरेंद्र बहादुर सिंह का फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।साथ ही ‘शिक्षकों के सम्मान में, समरेंद्र बहादुर मैदान’ में का नारा भी लगाया।मौके पर संजय राय, बिनोद राय, इंद्रजीत महतों,धनंजय मिश्रा, कृष्णमोहन सोनी,उत्तम राय,नीरज कुमार, रविन्द्र कुमार सत्यम,ज्वाला प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
फोटो(शिक्षक नेता का स्वागत करते शिक्षक समुदाय)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी