राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531पर सोमवार को दाउदपुर थाना से पूरब सोनिया गांव के समीप दो बाइक सवार पुलिस बल के जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच जख्मी पुलिस कर्मो को आनन-फानन में नजदीक के क्लिनिक मे भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर दोनों कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जख्मी पुलिस कर्मी दाउदपुर थाना में पदस्थापित है वे अपने ड्यूटी को लेकर दोनों बाइक पर सवार होकर छपरा जा रहे थे तभी सोनिया गांव के समीप अचानक एक आवारा कुत्ता बाइक के सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में दोनों पुलिस कर्मी अकस्मात दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना में दोनों पुलिस कर्मी लहूलुहान होकर सड़क पर अचेतावस्था में गिर पड़े। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मी में मेराज अहमद और काशीनाथ सिंह शामिल है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पुलिस वाहन से छपरा भेजा गया है। वैसे स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा