- खैरा में सड़क पर बह रहे पानी व नाले निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने कला एवं संस्कृति मंत्री से किया शिकायत, शिकायत पर मंत्री ने किया निरीक्षण
- खैरा भठ्ठी रोड में नाला व दूकानदारों के लिए जल्द ही सामुदायिक शौचालय का होगा निर्माण: मंत्री
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बिहार सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित खैरा भठ्ठी सड़क मार्ग में हो रहे जल जमाव एवं जिला परिषद् द्वारा कराये जा रहे सिमांकन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के अभियंता को जल्द से जल्द सड़क से जल जल जमाव समाप्त करने एवं ने नाला निर्माण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों के हित को देखते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जिला परिषद् द्वारा निर्माण कराये जा रहे दूकानों के बारे में ग्रामिणों को बताया की अभी जिला परिषद् दूकान निर्माण के लिए अपने जमीन का सिमांकन कर रही है। सिमांकन करने के बाद ही जिला परिषद् की जमीन पर दूकानों का निर्माण कराया जाऐगा जिससे क्षेत्र के बहुत सारे लागों को रोजगार मिलेगा। जानकारी के अनुसार खैरा बाजार के खैरा भठ्ठी मार्ग में लगातार रह रहे जलजमाव से त्रस्त बाजार के दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सा कला संस्कृति मंत्री को आवेदन देकर शिकायत किया था जिसके बाद जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमर राय एवं कला संस्कृति मंत्री ने स्थल निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने को लेकर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय, जिलानी मोबीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय, कोरेया मुखिया ललीत प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मालिक राय, बिरेन्द्र राय, परमानंद यादव, सत्यनारायण प्रसाद, नागेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, राघवेन्द्र सिंह, के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा