राष्ट्रनायक न्यूज।
गणेश पूजन 31 अगस्त 2022 को मनाया जायेगा यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष के चतुर्थी तिथि को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है महाराष्ट्र में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान का जन्म हुआ था। कई जगह पर भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित करते है और प्रतिमा को कही नोव दिन तक कही पर पांच दिन तक स्थापित करके पूजन करते है। बाद में किसी तालाब तथा जलाशयों में विसर्जित किया जाता है। कहा जाता है भगवान शिव को गणेश के पिता तथा पार्वती जी को माता कार्तिकेय को भ्राता तथा क्षेम व लाभ को गणेश जी का पुत्र माना जाता है भगवान गणेश जी ने महाभारत का लेखन का कार्य किया था। अगर कुंडली में मांगलिक दोष बना हुआ है तो भगवान गणेश की पूजन करने से मांगलिक दोष में कमी आती है साथ ही दाम्पत्य जीवन में खुशी मिलती है। गजानन की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। नियमित रूप से गणेश पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि आती है और सफलता मिलती है। भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी दिक्कतें और विपत्तियां दूर हो जाती हैं। इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है।
गणेश पूजन का लिए शुभ मुहुर्त :
31 अगस्त दिन बुधवार समय दिन में 11 :05 मिनट से लेकर दोपहर के 01 :38 मिनट तक शुभ मुहूत है।
पूजन का सामग्री :
रोली, सिंदूर, कुमकुम, फूल कपूर अगरबती दूर्वा, ऋतुफल ,पंचमेवा, गंगाजल, चावल सुपारी, पान के पता, लौंग, इलाइची लड्डू, भगवान के लिए वस्त्र, नारियल, रुइबती, देशी घी आदि।
घर में होता है सुख-समृद्धि का वास:
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर किसी की कुंडली में बुध दोष होता है तो उसके घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती है। उस व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उसे बुधवार के दिन गणेश जी की उपासना करनी चाहिए. इसे कुंडली में दिख रहे बुध के दोषों का प्रभाव कम हो जाता है। इससे व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
गणेश पूजा से होता है भाग्योदय:
जिस व्यक्ति को बार-बार प्रयास के बाद भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलती है तो उसे बुधवार के दिन नियमित रूप से गणेश पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि जो भक्त गणेश जी की पूजा- अर्चना सच्चे दिल से करते हैं। गणेश जी कभी भी खाली हाथ नहीं जाने देते। भगवान की पूजा करने से भाग्योदय होता है। गणेश पूजा से आपके कार्य की रूकावट दूर हो जाती है।
बुद्धि में होती है बढ़ोतरी:
इसके अलावा बुधवार के दिन नियमित रूप से पूजा करने से इंसान की बुद्धि में बढ़ोतरी होती है. कोई भी महत्वपूर्ण फैसले उसके हित में ही होंगे. मान्यता है कि जीवन में सफलता और तरक्की के लिए नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.
गणेश चतुर्थी का महत्व :
माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण पर स्यमन्तक मणि चोरी करने का झूठा कलंक लगा था और वे अपमानित हुए थे। नारद जी ने उनकी यह दुर्दशा देखकर उन्हें बताया कि उन्होंने भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गलती से चंद्र दर्शन किया था। इसलिए वे तिरस्कृत हुए हैं। नारद मुनि ने उन्हें यह भी बताया कि इस दिन चंद्रमा को गणेश जी ने श्राप दिया था। इसलिए जो इस दिन चंद्र दर्शन करता है उसपर मिथ्या कलंक लगता है। नारद मुनि की सलाह पर श्रीकृष्ण जी ने गणेश चतुर्थी का व्रत किया और दोष मुक्त हुए। इसलिए इस दिन पूजा व व्रत करने से व्यक्ति को झूठे आरोपों से मुक्ति मिलती है।
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन