राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर ठहराव समय में बढ़ोत्तरी की गयी है। निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव 31 अगस्त, 2022 से 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है।
- 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर30 बजे पहुँचकर 10.35 बजे, मऊ जं. 08.55 बजे पहुँचकर 09.00 बजे तथा वाराणसी सिटी 07.32 बजे पहुँचकर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।
- 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस देवरिया सदर25 बजे पहुँचकर 16.30 बजे, मऊ 18.05 बजे पहुँचकर 18.10 बजे तथा वाराणसी सिटी 19.50 बजे पहुँचकर 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस देवरिया सदर00 बजे पहुँचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस देवरिया सदर40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस देवरिया सदर30 बजे पहुँचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी।
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस देवरिया सदर45 बजे पहुँचकर 13.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी देवरिया सदर05 बजे पहुँचकर 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी देवरिया सदर15 बजे पहुँचकर 10.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस देवरिया सदर35 बजे पहुँचकर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस देवरिया सदर50 बजे पहुँचकर 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस50 बजे पहुँचकर 09.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस35 बजे पहुँचकर 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा