राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने 30 अगस्त, 2022 को महाप्रबन्धक सभागार, गोरखपुर में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित ‘कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3- फेज विद्युत लोकोमोटिव पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम.के. अग्रवाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर अनुराग कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक/ एम.एस.टी.सी. बी.पी. सिंह उपस्थित थें। इस अवसर पर महाप्रबन्धक मिश्र ने कहा कि यह पुस्तिका कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3- फेज विद्युत ट्रैक्शन में कार्य करने वाले रनिंग संवर्ग के रेल कर्मचारियों जैसे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, मुख्य लोको निरीक्षक, क्रू कंट्रोलर, पावर कंट्रोलर, ट्रैक्शन लोको कंट्रोलर को ट्रेन संचलन में कार्य के दौरान विद्युत लोकोमोटिव में होने वाली विफलता के शीघ्र निवारण में लाभप्रद होगी। फलस्वरूप लोको विफलता में कमी आयेगी। उल्लेखनीय है कि उप निदेशक/ एम.एस.टी.सी. बी.पी. सिंह के दिशा- निर्देशन में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर के अनुदेशक डॉ० महेश कुमार द्वारा पुस्तिका के दोनों संस्करण तैयार किये गये हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा