- दूसरे दिन भी डेढ़ बजे तक ट्रेनर के नहीं पहुंचे पर बीडीओ से शिकायत
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के वार्ड सदस्यों के लिए चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी ट्रेनर के नहीं पहुंचने पर वार्ड सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित था। लेकिन प्रशिक्षण के प्रथम व दूसरे दिन वार्ड सदस्यों ने सभागार कक्ष में बैठकर प्रशिक्षक का इंतजार करते रहे लेकिन दूसरे दिन भी डेढ़ बजे तक प्रशिक्षक नहीं पहुंचे तो वार्ड सदस्यों ने हंगामा व विरोध शुरू कर दिया। वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक नहीं पहुंचे। वहीं दूसरे दिन डेढ़ बजे तक प्रशिक्षक के नहीं पहुंचने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को एक शिकायत प्रतिवेदन दिया गया है। वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि दो बजे प्रशिक्षण की खानापूर्ति करने के लिए जेई आलोक कुमार सिंह पहुंचे और सभी वार्ड सदस्यों को सभागार में चलने के लिए बोले। नाराज वार्ड सदस्यों ने सभागार में जाने से इंकार किया तो जेई श्री सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि सात निश्चय पार्ट-2 का एस्टीमेट नहीं बनायेंगे। वार्ड सदस्यों ने जेई के इस धमकी का वीडियो भी बनाया है। वार्ड सदस्यों ने शिकायत प्रतिवेदन के माध्यम से बीडीओ से पुनः प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित करने की मांग की गयी है। शिकायत प्रतिवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ मढ़ौरा, डीएम सारण व मुख्यमंत्री को भेजा गया है। शिकायत प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में राजू कुमार, सरिता देवी, सुबोध कुमार महतो, अमरनाथ राय, राजन कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार, जयनाथ राय, भूषण मांझी, बच्चा राम, इंदु देवी, रामजी पंडित, शैलेश कुमार, राजेश साह समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य के नाम शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा