जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतगर्त सौर ऊर्जा के उपयोग व विधुत की बचत पर हुई परिचर्चा
अमनौर(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगिभूत इकाई होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौर ऊर्जा के उपयोग व विधुत की बचत विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हमे ऊर्जा के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर होने के लिए प्रयास करना चाहिए। क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रो. सोनू कुमार ने छात्रों को जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि यह अभियान हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी परवेज अहमद, सहायक प्रो. कपिलदेव सिंह, प्रो.रंजीत कुमार, प्रो. गौरव मिश्रा, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. तेजप्रताप आजाद, डॉ. अनिरुद्ध कुमार अबोध, डॉ. विकाश कुमार, प्रो. मो असदुल्लाह, डॉ. सूर्यदेव राम, सुरेन्द्र कुमार सिंह, निर्मला कुमारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी