होली का त्योहार प्रेम, शांति एवं सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने को ले शांति समिति की हुई बैठक
अमनौर(सारण)। प्रखंड में होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर अमनौर थाना परिसर में अंचलाधिकारी सुशील कुमार एवं थानाध्यक्ष दिलकश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से रंगों का त्यव्हार होली मनाने का अपील किया गया। होली प्रेम भाईचारा स्थापित करने वाला त्योहार है, इस अवसर पर कोई विवाद व अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नही जाएगा। शराब के सेवन या अन्य नशीले पदार्थो का सेवन करने बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कोई अफवाह या विवाद हो तो तुरंत सूचना दें, त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सरपंच विद्या राम, शम्भू गिरी, बबलू सिंह, शम्भू मांझी, कांग्रेस महासचिव ललन सिंह, पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा, पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम, राज कुमार कुशवाहा, प्रभात सिंह, महेश सिंह, दिलीप सिंह, लाल मोहम्मद, ग्रामीण पुलिस सरोज राय, अरुण कुमार, जय राम समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा