रुचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के छपरा शहर सहित जिले भर में मंगलवार को दिन भर निर्जला उपवास रख कर पारंपरिक श्रद्धा के साथ सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया। इस दौरान सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने विभिन्न जलाशयों के तटों पर, शिव मंदिरों में पहुंच कर शिव पार्वती की कथा का श्रवण किया। इसी क्रम में एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर और नचाप व हंसराजपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में पहुंच कर व्रती महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर हरितालिका तीज से संबंधित शिव-पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण समूह में मंदिर के पुजारी पंडित नागेंद्र मिश्रा से किया। वहीं नगर पंचायत एकमा बाजार के एकमा गांव, गंजपर, भुईली, हरपुर, राजापुर, भरहोपुर के अलावा आमडाढ़ी, रसूलपुर, महमदपुर, नचाप, बरवां, देवकुली, भजौना, विशुनपुरा कला, परसागढ़, देवपुरा, योगियां, गौसपुर, लालपुर, लाकठ छपरा, धानाडीह, महुंई, खानपुर, पचरुखिया आदि गांवों में पारंपरिक ढंग से हरतालिका तीज व्रत का अनुष्ठान कर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना की। मांझी के रामघाट पर सरयु नदी में स्नान कर महिलाओं ने तीज व्रत की कथा का श्रवण किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी