- महिला शिक्षिकाओं की सुविधा को ध्याय में रखकर शिक्षा विभाग का निर्णय
प्रो. ए. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड में द्वितीय चरण के पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 अगस्त से शुरु नहीं होकर अब एक सितंबर से शुरु होकर पांच सितंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकमा- रागिनी कुमारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना शिक्षा परियोजना, बिहार के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के प्रशिक्षण दो चरणों में यथा- दिनांक 24.08.2022 से दिनांक 28.08.2022 तथा दिनांक 31.08.2022 से दिनांक 04.09.2022 तक संचालन करने का निदेश दिया गया था। किन्तु दिनांक 31.08.2022 को हरितालिका तीज के अवसर पर विद्यालय में अवकाश घोषित है। इसको ध्याय में रख कर महिलाओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए चहक प्रशिक्षण का द्वितीय चरण दिनांक 01.09.2022 से दिनांक 05.09.2022 तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है। जारी पत्र में अंकित शेष निदेश यथावत रखा गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, सारण के ज्ञापांक 1221/55 छपरा, दिनांक 29/08/2022 की प्रतिलिपि के माध्यम से सूचना सभी प्रशिक्षुओं, मास्टर ट्रेनरों, मेंटर शिक्षकों, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ भेज दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी