राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। राजकीय बुनियादी विद्यालय मन्द्रौली, अमनौर के सहायक शिक्षक कुमार अमरेन्द्र पर विभागिया कार्रवाई शुरू हो गई है। डीईओ सारण के पत्रांक 460 दिनांक 25-8-2022 के आलोक में आरडीडीई अशोक कुमार मिश्र ने कार्यालय आदेश जारी कर उक्त शिक्षक निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दिया है। इसके साथ ही उक्त शिक्षक के निलंबन अवधी तक के लिए मुख्यालय राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय बंगरा ,सारण निर्धारित किया गया है। आरडीडीई ने अपने आदेश में सहायक शिक्षक पर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने, अपने दायित्वों का निर्वहन उचित ढंग से नही करने, उच्चाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, विभाग को गुमराह करने का प्रयास करने तथा स्वेच्छाचारिता सहित कई गंभीर अाराेप लगाए गए हैं। आरडीडीई ने शिक्षक पर लगे आरोप की जांच व आरोप पत्र गठित करने के लिए डीईओ सारण एवं डीपीओ स्थापना को जिम्मेवारी दिया है। आरोप पत्र निर्गत हो जाने के 45 दिनों के अंदर मामले की जांच कर विहित प्रपत्र में जांच रिर्पोट कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।वहीं आरोपित शिक्षक को आरोप पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर अपना जवाब देने को कहा है। उक्त सहायक शिक्षक स्कूल में बच्चों को कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पहुंची एएनएम को कार्य नहीं करने देने तथा मामले की सूचना पर पहुंचे बीईओ व बीडीओ के साथ भी अमर्यादित व्यवहार किए जाने का आरोप है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा