राष्ट्रनायक नयूज।
रसूलपुर/एकमा (सारण)। साइबर अपराधियों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी जय चन्द सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर इकसठ हजार की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर उन्होंने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उन्होंने एसबीआई के एटीएम रसूलपुर से शुक्रवार को दो बार में उन्नीस हजार की निकासी की थी। उसी समय एक व्यक्ति आया और एटीएम से मेरा कार्ड निकाल कर देने के क्रम में दूसरा एटीएम कार्ड से बदल कर दे दिया। बिना देखे ही मैं उसे लेकर मैं घर चला आया। उसके बाद मेरे रजिस्टर मोबाइल पर रात्रि 11:56 बजे एक मैसेज आया। उसमें 30 हजार रुपये बैंक से निकासी हो गया था। उसकी छानबीन कर ही रहे थे कि दूसरा मैसेज 20 हजार,तीसरा मैसेज 10 हजार और चौथी बार एक हजार का मैसेज आया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा