- गरखा के शहीद इंद्रदेव चौधरी चौक पर जताया विराेध, की नारेबाजी
राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। जिले के गरखा प्रखंड के पीठाघाट गांव के एक दलित युवक सिकंदर मांझी की कथित रूप से पुलिस पिटाई से हुई मौत के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने गरखा के शहीद इंद्रदेव चौधरी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इससे पूर्व लोजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मौके पर माया शंकर सिंह, जगनंदन सिंह, तेजनारायण सिंह, नंदकिशोर मांझी,आनंद कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा मांझी, अमरजीत पासवान, ओमप्रकाश, चंदन पासवान, विशाल सिंह, हंसराज, शिवप्रसाद मांझी, सोनू सागर आदि थे। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बर्बर पिटाई से युवक सिकंदर की मौत हुई है। मृतक के पिता वीरा मांझी ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि उसके बेटे की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब सरकारी सहायता प्रदान करने तथा गरखा के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा