राष्ट्रनायक नयूज।
मांझी (सारण)। विश्व खेल दिवस तथा हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मांझी के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा अरुण से अष्टम तक के बच्चों ने खो-खो में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कबड्डी तथा एथेलेटिक्स, 100 व 200 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़ के अलावा गिल्ली- डंडा, कंचा, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, तीन पैर का डोर आदि खेल का आयोजन किया गया। खेल का संचालन प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने किया। मौके पर खेल में शामिल प्रतिभागियों तथा विजेताओं को समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा